ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

भिलाई में नकली नोट छापने वाले पति-पत्नी धराए, साप्ताहिक बाजार में खपाए थे

भिलाई। रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। रायपुर जिला अंतर्गत ग्राम सोनपैरी मुजगहन निवासी अरूण तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग को हिरासत में लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से एक लाख 70 हजार रुपये से अधिक के नकली नोट, नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटर और विशेष कागज जब्त किया गया है।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 29 दिसंबर को थाना रानीतराई क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट खपाए जाने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस ने बाजार में पूछताछ कर संदेह के आधार पर एक पुरुष और महिला को पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उनकी पहचान अरूण कुमार तुरंग (45) और उसकी पत्नी राखी तुरंग (40) के रूप में हुई।

प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर (40) निवासी ग्राम सिलपट, थाना भखारा, जिला धमतरी ने बताया कि वे अपनी पत्नी सरिता सोनकर के साथ रानीतराई साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आए थे। उन्होंने पवन सब्जी वाले के पास अपना ठेला लगाया था। शाम करीब 5.30 बजे एक व्यक्ति और महिला उनके पास आए और 60 रुपये का मटर-मिर्च खरीदकर 500 रुपये का नोट थमा दिया। बाद में व्यापारियों के बीच नकली नोट चलने की चर्चा होने पर उन्होंने गल्ले में रखे नोट को बारीकी से देखा, जो देखने-छूने में ही नकली प्रतीत हुआ।

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपितों ने रानीतराई बाजार में भावेश देवांगन, आदोराम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवांगन, शीतल यादव, चंद्रिका बाई, रोहित सोनकर और भूपेन्द्र पटेल समेत कई व्यापारियों को भी नकली नोट थमाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और नकली नोटों के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button