Chhattisgarh

डोंगरगढ़ में मिला शराब का जखीरा, MP से लाकर छिपाई गई थी 27 लाख की शराब

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पुलिस ने 27 लाख रुपये की शराब जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करवारी के एक फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित शराब अवैध रूप से छिपाई गई है। यह शराब करीब 3888 बल्क लीटर थी और इसकी कीमत 27,32,670 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम करवारी स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में यह शराब डंप की गई थी। सोनू नेताम शराब को खाली शीशियों में भरकर छत्तीसगढ़ का लेबल और सील लगा कर अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहा था।

फार्म हाउस से शराब का जखीरा बरामद

जब पुलिस ने फार्म हाउस पर रेड की, तो उन्हें दो कमरों में शराब की पेटियां और छल्ली रखी हुई मिली। मकान के तलघर में भी खाली शीशियां और छत्तीसगढ़ गोवा व्हिस्की के स्टीकर मिले, जिससे यह साबित हुआ कि आरोपी अवैध रूप से अन्य राज्य की शराब को छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए तैयार कर रहा था।

आरोपी सोनू नेताम आदतन अपराधी

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आरोपी सोनू नेताम पहले भी आबकारी मामलों में जेल जा चुका है। फार्म हाउस में सीसीटीवी और वाईफाई लगे हुए थे, ताकि वह अपने अवैध धंधे पर नजर रख सके। हालांकि, आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button