देश - विदेश
सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग
नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 100 मे मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में आग लग गई, AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आ गया.. आसपास के फ़्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आये.. फायर ऑफिसर के मुताबिक, पांच फायर टेंडर भेजे गए हैं।