
रायपुर। पंडरी स्थित नाकोड़ा ज्वैलर्स में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक देर रात पंडरी स्थित नाकोड़ा ज्वैलर्स के शोरूम में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर – दूर तक दिखाई दे रही थी। सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुँची, और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई। कुछ घंटों के भीतर ही दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी,इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।ज्वेलर्स शॉप में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.