कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, धुआं उठता देख राहगीरों की जुटी भीड़, दमकल टीम आग बुझाने में जुटी

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के बंद पड़े कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई…दुकान से आग की लपटे उठते देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई..सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची…और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गई..बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.

बता दें कि कटघोरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही दुकान को बंद कराया था…तब से लेकर आज तक ये दुकान बंद थी. इसके अंदर प्लास्टिक के सामान रखे हुए थे..बहरहाल दमकल टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

Exit mobile version