CG: बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड का मास्टरमांइड लाया जाएगा रायपुर, राजधानी पुलिस गुजरात के लिए रवाना, सूरत जेल में बंद है पप्पू चौधरी

रायपुर। राजधानी के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी को रायपुर पुलिस राजधानी लेकर आएगी. पप्पू चौधरी को लेने रायपुर की पुलिस गुजरात रवाना हो चुकी है. जो कि सूरत जेल में बंद है. राजधानी पुलिस ने पप्पू चौधरी को रायपुर लाने की काफी कोशिश की थी. मगर प्रोडक्शन रिमांड नहीं मिलने की वजह से नहीं लाया जा सका था.
बता दें कि पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. पप्पू चौधरी ने गुजरात के कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
J-K: गांदरबल में तीन आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
रायपुर का सबसे चर्चित अपहरणकांड
8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उद्योगपति के अपहरण के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई थी. उद्योगपति की तलाश के लिए पुलिस ने दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद गुत्थी सुलझा कर प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था. अपहरण कांड में रायपुर पुलिस गैंग के अनिल चौधरी, मुन्ना, कालिया, प्रदीप, बाबू सहित आधा दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी, बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मास्टरमाइंड पप्पू ही बचा था. प्रोडक्शन रिमांड मिलने के बाद सात सदस्यों की टीम सूरत गई है. जो पप्पू चौधरी को रायपुर लाएगी.