ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

CM साय को दीपावली की शुभकामनाएं देने बगिया में उमड़ा जनसैलाब

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर स्थित गृह ग्राम बगिया में दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से देर रात तक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और उन्हें दीप पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दीपावली का पर्व सद्भाव, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय कारीगरों, मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों और उद्यमियों को समर्थन देना ही सच्चे अर्थों में दीपावली का उत्सव मनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने आए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं और मांगें भी रखीं। सीएम साय ने सभी निवेदनों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास बगिया में भक्ति, उमंग और सौहार्द का वातावरण छाया रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता का विश्वास और प्रेम ही उनके लिए सबसे बड़ी शक्ति है।

Related Articles

Back to top button