इंद्रावती टाइगर रिजर्व में दिखा वनभैंसों का झुंड

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में 6 वन भैसों का झुंड हाल ही में देखा गया है, इंद्रावती टाइगर रिज़र्व प्रबंधन द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसा के जनसंख्या वृद्धि, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के उप निर्देशक धम्मशील गणविर ने बताया कि वन भैसों के संरक्षण के लिए पेट्रोलिंग गार्ड व ग्रामीणों के साथ मिलकर निगरानी किया जा रहा है ताकि इनका संरक्षण किया जा सके। इंद्रावती टाईगर रिज़र्व क्षेत्र की सीमा महाराष्ट्र से लगे होने से वन भैसों का आवागमन दोनों क्षेत्रों में होता है. वन भैंसा प्रमुखतः असम व छत्तीसगढ़ में पाया जाता है।

Exit mobile version