जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के चोटिया जंगल में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है…देर रात हाथियों को झुंड गांव के करीब पहुंचा…जहां किसानों की फसल को बर्बाद करते नजर आये..इसे लेकर कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि.. कटघोरा वन परिक्षेत्र में चार अलग-अलग हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है…जिसमें एक दंतैल हाथी भी शामिल है..
हाथियों के गांव के करीब आने की सूचना पर आसपास मुनादी कराई जा रही है..
जंगल में हाथियों का झुंड कर रहा विचरण, दहशत में ग्रामीण
