ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोरबा में 46 हाथियों का झुंड हाईवे पार करता दिखा, 85 गांवों में सायरन से अलर्ट जारी

कोरबा। कोरबा जिले के बंजारी गांव के पास नेशनल हाईवे-130 पर बुधवार शाम एक बड़ा हाथियों का झुंड सड़क पार करता नजर आया। इस नजारे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब 46 हाथी दिखाई दे रहे हैं। इनमें छोटे हाथी यानी बेबी ऐलीफेंट भी शामिल हैं। यह घटना कटघोरा वन मंडल क्षेत्र की है, जहां इन दिनों हाथियों की लगातार मौजूदगी बनी हुई है।

हाथियों का झुंड जब सड़क पार कर रहा था, तब दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यातायात कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।

वन विभाग इन हाथियों पर ऐप के जरिए नजर रख रहा है। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि झुंड एतमानगर और आसपास के गांवों में लगातार घूम रहा है। हाथियों की आमद को देखते हुए 85 गांवों में सायरन सिस्टम लगाया गया है, जो खतरे के समय तुरंत अलर्ट जारी करता है।

इसके साथ ही ‘हाथी मित्र दल’ का गठन किया गया है, जिसमें वनकर्मी, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। ये लोग हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और समय-समय पर ग्रामीणों को सतर्क करते हैं। साथ ही गांवों में मुनादी कर लोगों को सावधान भी किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button