छत्तीसगढ़कोरबा

जिले में 25 हाथियों का दल कर रहा विचरण, पेण्ड्रा बैकुंठपुर मार्ग जाम, डर के मारे ग्रामीण पक्के घरों में लिए शरण

गयानाथ@कोरबा। पसान वन परिक्षेत्र से कुछ दूरी पर 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। पसान में बस्ती के समीप पेण्ड्रा बैकुंठपुर मार्ग हाथियों की वजह से घंटों जाम रहा। रातभर जंगल से होते हुए हाथियों का दल गांव के करीब सड़क किनारे पहुंचे। सुबह से घंटोभर यात्री बस रास्ते में फंसी रही. जिससे आवजाही बाधित रहा । डर के मारे ग्रामीण रतजगग्गा करने को मजबूर है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। हाथियों के झुंड ने किसानों के फसल को बर्बाद कर दिया है।

ग्रामीण घर के बाहर मशाल जलाकर अपने घर की सुरक्षा करते रहे। हाथियों का झुंड जब बस्ती के करीब पहुंचा तब कच्चे मकान के लोग गांव के पक्के मकान में शरण लेने के लिए पहुंच गए। पसान वन परिक्षेत्र के रेंजर धर्मेंद्र ने बताया कि वन विभाग लोगों को जंगल में नहीं जाने के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से लगातार मना कर रही है और मुनादी कर ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button