ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में हुआ भव्य स्वागत समारोह

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 15 अगस्त की शाम राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। राज्यपाल रमेन डेका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी समारोह में उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेलकूद एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। पद्मश्री सम्मानित भारतीबंधु, डॉ. राधेश्याम बारले, उषा बारले और अनुज शर्मा सहित प्रदेश की अनेक विभूतियां भी समारोह का हिस्सा बनीं। शहीदों के परिजन, वीरता पुरस्कार प्राप्त पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्रह्मकुमारी संगठन की बहनें भी उपस्थित थीं।

स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और बसवराजू एस सहित वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस व सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

राज्यपाल ने ‘संवृत्ति’ कॉफी टेबल बुक का किया शुभारंभ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने ‘संवृत्ति’ नामक कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। यह विशेष बुक राज्यपाल के पिछले एक वर्ष में राज्य के विभिन्न जिलों में किए गए दौरे और अनुभवों पर आधारित है।

दौरों के दौरान राज्यपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकों में विकास योजनाओं की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने हितग्राहियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और लाभ की जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में जाकर उन्होंने लाभार्थियों का हालचाल जाना।

राज्यपाल ने महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों का भी अवलोकन किया और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बुक में इन सभी महत्वपूर्ण घटनाओं और अनुभवों का विस्तार से उल्लेख किया गया है, जिससे यह राज्य की विकास यात्रा का दस्तावेज भी बन गया है।

राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ रखा गया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन स्थित दरबार हॉल का नया नामकरण किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ करने की घोषणा की और इसका औपचारिक अनावरण किया।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।

Related Articles

Back to top button