तेलीबांधा में बनेगा 9 मंजिला भव्य टेक्निकल टॉवर, एमआईसी बैठक में कई विकास प्रस्तावों को मंजूरी

रायपुर। नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल की आज हुई बैठक में तेलीबांधा में एक भव्य टेक्निकल टॉवर बनाने को मंजूरी दी गई। 9 मंजिला यह टॉवर, तेलीबांधा थाना के सामने कृष्ण कुंज के पास बनाया जाएगा। बैठक में कई अन्य अहम प्रस्ताव भी पास किए गए।
गॉस मेमोरियल और नवीन बाजार के पीछे खाली कराई गई भूमि पर व्यावसायिक प्रोजेक्ट लाने की योजना है। जयस्तंभ चौक स्थित शहीद स्मारक का नवीनीकरण कर उससे आय बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे। पुलिस लाइन के पास नरैया तालाब के समीप महिला शांति गृह बनेगा, महादेव घाट का कायाकल्प किया जाएगा, दलदलसिवनी में दिव्यांग पार्क और बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक से पचपेड़ी नाका तक गौरव पथ का निर्माण होगा। बैठक की अध्यक्षता महापौर मीनल चौबे ने की।
एमआईसी बैठक के बाद महापौर ने बताया कि प्रस्तावित टॉवर में दो फ्लोर अंडरग्राउंड पार्किंग होगी और ऊपर 9 मंजिलें बनेंगी। पहले-दूसरे फ्लोर पर ऑडिटोरियम और बैंक्वेट हॉल, तीसरे पर रूफटॉप रेस्टोरेंट, चौथे-पांचवें पर कॉर्पोरेट ऑफिस, छठे पर क्लब हाउस, सातवें-आठवें पर होटल और नौवें पर टैरेस बनाया जाएगा।
- शहीद स्मारक भवन के नवीनीकरण के लिए 10 वर्षों हेतु RFP जारी होगी। चयनित एजेंसी को पार्किंग, रेस्टोरेंट और कार्यक्रम आयोजन की अनुमति होगी।
- महादेव घाट के पुनर्विकास पर 20 करोड़ खर्च होंगे, जिसमें भव्य प्रवेश द्वार, लैंडस्केपिंग, यज्ञशाला, सोलर लाइट्स और व्यवस्थित वेंडर शॉप शामिल हैं।
- गौरव पथ परियोजना के तहत 2.3 किमी सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ, पब्लिक टॉयलेट और ट्रैफिक प्रबंधन कार्य होंगे।
- दिव्यांग पार्क निर्माण के लिए 9.95 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें विशेष चिकित्सीय सुविधा, डॉरमेट्री और शौचालय बनेंगे।
- महिला शांति गृह के लिए 4.99 करोड़ की योजना तैयार है, जो हिंसा या उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को अस्थायी आश्रय और परामर्श प्रदान करेगा।
- नवीन मार्केट के पुनर्विकास से 4.52 वर्ग किमी का व्यावसायिक क्षेत्र उन्नत होगा, जिसमें आधुनिक वाणिज्यिक ढांचा और बेहतर सुविधाएं शामिल होंगी।