अमृत स्टेशनों में दिखेगी विकसित भारत की झलक: CM साय

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इनमें छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर सहित पांच स्टेशन शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर स्टेशन से कार्यक्रम में जुड़े और इसे विकसित भारत की नई तस्वीर बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के 140 करोड़ नागरिकों को परिवार मानते हुए निरंतर सेवा कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प देश में आधुनिकता और समृद्धि के युग का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर स्टेशन का पुनर्विकास, छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जशपुर को रेल नेटवर्क से जोड़ने के प्रयास भी जारी हैं।

अम्बिकापुर स्टेशन को 6 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। स्टेशन पर चौड़ा सर्कुलेटिंग एरिया, सुंदर प्रवेश द्वार, 3900 वर्गमीटर सड़क, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, छायादार प्लेटफॉर्म शेड, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, रैम्प, टैक्टाइल टाइल्स, सीसीटीवी, डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन बोर्ड और हाई मास्ट लाइटिंग जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।

स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज और सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट भी आकर्षण का केंद्र बने हैं। यह स्टेशन न केवल यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि सरगुजा की सांस्कृतिक पहचान को भी दर्शाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई जनप्रतिनिधि और सरगुजा अंचल के नागरिक उपस्थित थे। अम्बिकापुर स्टेशन का यह नया स्वरूप छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version