
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा । जिले के परपोडा एवं मनियारी गांव के किसान बेमेतरा कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर जमीन मुआवजा राशि की मांग की हैं। गौरतलब है कि बीते साल परपोडा से मनियारी का सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के 17 किसानों के जमीन का हस्तांतरण हुआ है। जिन्हें अब तक मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुआ है.. मुआवजा राशि की मांग को लेकर किसान साल भर से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। मगर अब तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है। इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ टेकचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा हैं।