देश - विदेश

इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली लड़की को सांप ने डंसा, मौत गाय के लिए चारा लेने गई थी खेत

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लोगों को हंसाने वाली लड़की को कोबरा ने डस लिया. इससे लड़की की जान चली गई. दीपा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं खबर सुनकर दीपा के फॉलोअर्स भी दुखी हैं. घाड़ कस्बे की रहने वाली दीपा साहू ने हाल ही में 14 जुलाई को एक रील बनाई थी. इसे दीपा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की दीपा सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करती रहती थी. वह सुबह 6 बजे अपने घर के पास गायों के लिए चारा काटने गई थी. इसी दौरान वहां कोबरा सांप से उसके पैर में डस लिया. दीपा चीख पड़ी तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और सांप को मार दिया.

दीपा पर कोबरा के जहर का असर होता देख परिजन उसे बिना वक्त गंवाए निजी वाहन से कोटा ले गए, लेकिन इससे पहले कि दीपा कोटा पहुंच पाती, जहर इतना फैल गया कि उसकी मौत हो गई. दीपा के शव का कोटा में ही पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को घाड़ लाया जा रहा है, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लोगों का मानना है कि अगर दीपा को कोबरा के डसने के बाद एक घंटे के भीतर दूनी सीएचसी या फिर देवली के ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी.

Related Articles

Back to top button