
बिपत सारथी@गौरेला। जिले में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने जुलूस निकाला हैं। आरोपी को हथकड़ी पहनाकर थाने से लेकर वारदात स्थल तक पुलिस पहुंची हैं। बुधवार को आरोपी दुर्गेश प्रजापति ने बीच बाजार में सरेआम युवती की चाकू घोपकर हत्या की थी। जिसके बाद युवक कपड़ा बदलकर जंगलों में छिपा हुआ था। आरोपी ने अपनी पूछताछ में बताया कि युवती और आरोपी की बीच 2 महीने से प्रेम संबंध था। हालंकि युवक पहले से शादीशुदा था, तो इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने शादी की बात छिपाकर युवती से रिश्ता जोड़ा था, पता चलने पर युवती ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दी। इसके बाद से युवक काफी तनाव में था। अमेजन साइट से 15 दिन पहले ही युवक ने चाकू मंगवाया था। ब्रेकअप के बाद से उसने हत्या की साजिश रच ली थी। वारदात वाले दिन आरोपी ने युवती से फोन मांगा जब उसने देखा की युवती किसी और लड़के से बात कर रही तो उसने जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ उसके पेट और गले पर हमला करना शुरू कर दिया। जिससे युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दी। हत्या के बाद युवक वहां थोड़ी देर तक खड़ा रहा, फिर वहां से भाग गया। जिसे पुलिस ने महज 7 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया हैं।