
जशपुर। कुनकुरी से लगे मयाली पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने के लिए किये गए बारूदी विस्फोट से छिटके पत्थर के टुकड़े की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। ग्राम खटंगा निवासी केसरी बाई पिता नंदे रामचरईडांड हायर सेकेंड्री स्कूल में 12वी कक्षा में पढ़ती थी। वही एसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के भंडरी और जयकारी ग्राम पंचायत में फैला स्टोन माइंस का इलाका है. यहां 4 बड़े माइंस हैं, जिनमें आए दिन वक्त-बेवक्त ब्लास्टिंग की जाती है। बुधवार को पत्थर तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया जा रहा था। इसी दौरान अपने सहेली से मिल कर घर वापस लौट रही केसरी बाई के सिर पर विस्फोट से उड़ा एक पत्थर छिटक कर आ गिरा। सिर में आए गंभीर चोट से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दे कि मयाली क्षेत्र में नेचर कैंप है. बड़ा डैम है और विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग मधेश्वर पर्वत है। 13 फरवरी को सीएम ने इस पार्क का उद्घाटन किया था। जहां छात्रा घूमने गई थी।