छत्तीसगढ़रायपुर

मंदिर हंसौद रेलवे स्टेशन पर युवती ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, पटना से भागकर पहुंची थी रायपुर

रायपुर. राजधानी के मंदिर हंसौद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती जलते हुए हसौद रेलवे स्टेशन आ पहुंची…युवती को जलता देख वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने तुरंत युवती का रेस्क्यू किया..और उसे इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया हैं..डॉक्टरों के मुताबिक युवती 60 प्रतिशत तक जल चुकी है…उसकी हालत गंभीर बनी हुई है…इस मामले में हंसौद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है…

जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से झुलसी युवती की उम्र 21 साल हैं, जो कि बिहार के पटना की रहने वाली है…ये भी जानकारी सामने आई है कि…युवती तीन दिन पहले बिनी किसी को बताए अपने घर से निकली थी…जिसके बाद से परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी…. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही युवती के आत्महत्या की कोशिश करने के पीछे के कारणों का पता स्पष्ट हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button