रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 96 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही 13.40 करोड़ रुपये के नए कार्यों की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सांसद के रूप में लंबे समय तक सारंगढ़ की सेवा करने के बाद अब प्रदेश के विकास को गति देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ 3,100 रुपये की दर से खरीदा जा रहा है, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं और महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है। तेंदूपत्ता खरीदी के दाम बढ़ाए गए हैं और 5.62 लाख भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भारत माता चौक से कोसीर चौक तक 5 करोड़ की लागत से गौरव पथ, सारंगढ़ में 3 करोड़ से पीजी कॉलेज भवन, 1 करोड़ से गार्डन, 2.5 करोड़ से इंडोर स्टेडियम जीर्णोद्धार, 1 करोड़ से छात्रावास मरम्मत, 40 लाख से जिला अस्पताल कक्ष और 50 लाख से बस स्टैंड सुविधा विस्तार की घोषणा की। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया और विधायक किरण देव ने इसे जनसुविधाओं में बड़े विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।