बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार शाम एक महिला जज से लूट की वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी। कलेक्टर आवास के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ट्रेनी जज पूजा जनागल (25) को निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले उनकी स्कूटी को लात मारकर गिराया और फिर गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
घटना के दौरान पूजा के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और एक दांत टूट गया। उन्हें ठुड्डी और नाक पर गहरी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी ठुड्डी पर तीन टांके लगाए और कुछ मेडिकल जांचें कीं।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब पूजा जनागल पब्लिक पार्क से जयनारायण व्यास कॉलोनी की ओर जा रही थीं। जैसे ही वे कलेक्टर आवास के पास पहुंचीं, बाइक पर सवार दो बदमाश उनके बराबर आकर चले। अचानक उन्होंने स्कूटी को लात मारी, जिससे पूजा सड़क पर गिर पड़ीं। इससे पहले कि वह संभल पातीं, बदमाश उनकी सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद पूजा ने अपने पिता श्रवण जनागल, जो बीकानेर कोर्ट में एडवोकेट हैं, को फोन कर जानकारी दी। रात करीब 12 बजे सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।
पूजा जनागल का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा 2024 में हुआ था। पुलिस ने इसे एक योजनाबद्ध लूट मानते हुए मामले की जांच तेज कर दी है।