ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कुएं में गिरे बेटे को बचाने उतरे पिता, दोनों की दर्दनाक मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में सोमवार देर शाम एक दुखद हादसा हो गया। पिता और बेटा दोनों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक, गांव के कैलाश गोस्वामी (40 साल) ने कुछ दिन पहले अपने घर के पीछे एक कुआं बनवाया था। कुएं की सफाई नहीं होने से उसमें बदबू फैल रही थी और कई मेंढक मरे पड़े थे। इन्हें निकालने के लिए कैलाश का बेटा अंशु गोस्वामी, जो 9वीं कक्षा में पढ़ता था, कुएं के पास गया और अचानक कुएं में गिर गया।

बेटे को गिरते देख पिता कैलाश उसे बचाने कुएं में कूद पड़े, लेकिन अफसोस कि दोनों की मौत हो गई। आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस, करंट या डूबने की वजह से उनकी जान गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके।

देर शाम मिली पुलिस को जानकारी

शाम 7 बजे गांव वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सीपत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। बताया गया कि कुआं करीब 25 फीट गहरा था और उसमें 5 फीट तक पानी भरा हुआ था।

हादसे के समय कैलाश की पत्नी की तबीयत खराब थी और वो घर के अंदर सो रही थीं, इसलिए उन्हें देर से जानकारी मिल पाई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से बेहद दुखी है।

Related Articles

Back to top button