
बिपत सारथी@गौरेला। जिले में पिता ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे की चाकु से गोदकर हत्या कर दी है…दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गोरखपुर का है…जहां रहने वाला राजेन्द्र साठे कल रात को शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नि से विवाद और मारपीट करने लगा। इस दौरान उसका 28 साल का बेटा आकाश साठे वहां पहुंचा और पिता को ऐसा करने से रोका तो राजेन्द्र ने बेटे आकाश पर चाकू से गले और सीने पर वार कर दिया। जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हुआ तो परिजनों उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। नये बीएनएस कानून के तहत गौरेला पुलिस ने अपराध कायम कर बिलासपुर से एफएसएल की टीम को आगे की तफ्तीश के लिये घटनास्थल बुलाया है वहीं वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दिया है…..