देश - विदेश

घर में सो रही 6 महीने की बच्ची को कुत्ते ने नोच-नोचकर मार डाला..

पश्चिम सिंहभूम

जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां कुत्ते ने घर में घुसकर एक छह माह की बच्ची को काटकर मार डाला. घटना रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गोपीपुर बांध टोला में घटी है. जिस वक्त कुत्ता घर में घुसा उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी. मामला झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर का है…

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह बच्ची की मां बिनीता और पिता अजय घर में उसे सुलाकर कुछ काम से बाहर चले गए थे. इसी दौरान घर के अंदर एक कुत्ता घुस गया और उसने घर में सोई बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृत बच्ची रितिका की मां बिनीता ने बताया की घटना के वक्त वह घर के पीछे कुछ काम कर रही थी. तभी एक कुत्ता घर के भीतर घुस गया और सो रही उसकी बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. कुत्ता इतना हिंसक और आक्रामक था कि वह बच्ची को काटता हुआ बाहर लेकर चला गया. जब बिनीता की नजर पड़ी तो वह शोर मचाने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को मारने के लिए दौड़ाया, तबतक कुत्ता मौके से भाग चुका था.

इस घटना से गांव के लोगों में कुत्ते के आतंक से फिर से दहशत मच गया है. क्योंकि कुछ दिन पहले मनोहरपुर में कुछ कुत्ते पागल हो गए थे और लगातार लोगों को काट रहे थे. जिसके बाद मनोहरपुर में दो पागल कुत्ते को लोगों ने जान से मार डाला था. लेकिन एक बार फिर से मनोहरपुर में कुत्ते जानलेवा साबित होने लगे हैं.

Related Articles

Back to top button