Uncategorized
Gariyaband: थाना छुरा पुलिस ने ग्राम पाटसिवनी में लगाई जन चौपाल, इन संबंधों में की विस्तृत चर्चा
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पाटसिवनी में जनचौपाल लगाया गया। जहां ग्राम प्रमुखों एवं ग्रामीणों के बीच छुरा थाना प्रभारी उपस्थित होकर ग्रामीण एवं बच्चों को नशे से दुर कैसे रखें, बच्चों को क्राइम के घटनाओं से कैसे रोकें,महिला कमाण्डो के महिलाओं की गांव और समाज में क्या भागीदारी हो,साथ ही अपने ग्राम को आदर्श ग्राम एवं एक सभ्य समाज के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए ग्रामीण एवं पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध कैसे स्थापित हो इन विषयों पर गहन चर्चा की गई।
साथ ही हम अपने आनेवाली पीढ़ी एवं समाज को एक अच्छी दशा और दिशा किस प्रकार दे सकते हैं इनके गुर भी बताये गए।
इस कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख,छुरा पुलिस टीम के साथ महिला कमाण्डो व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।