खेत में फांसी से लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा के बटहा खार से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय हरियल राम सोनवानी ने अज्ञात कारणों से खेत में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

ग्रामीणों ने खेत में लटकती लाश को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को फंदे से नीचे उतारा और आगे की जांच शुरू की।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतक के पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। हालांकि घटना के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उरगा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version