अशोक चव्हाण को मिला पार्टी बदलने का इनाम, कल सदस्यता, आज राज्यसभा की सीट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें हाल ही में कांग्रेस से शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे. बीजेपी की जारी हुई लिस्ट के मुताबिक, गुजरात से बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जाने माने उद्योगपति गोविंद भाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, जबकि महाराष्ट्र के कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले इन उम्मीदवारों का हुआ ऐलान
इसके अलावा हाल ही में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से पूर्व कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को राज्यसभा का टिकट दिया था. इसके अलावा हरियाणा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, कर्नाटक से नारायण कृष्णसा भंडागे और समिक भट्टाचार्य, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का टिकट दिया गया है. इसके अलावा बिहार में छह सीटें खाली हुईं थीं, जिनमें से एनडीए और विपक्ष तीन-तीन सीटें जीतने की संभावना है. बीजेपी की सहयोगी जदयू एक सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है. बीजेपी राज्य से डॉक्टर धर्मशीला गुप्ता और डॉक्टर भीम सिंह को राज्यसभा भेज रही है.