StateNewsChhattisgarhदेश - विदेश

छत्तीसगढ़ से छुट्टी पर आया CRPF जवान हरियाणा में मारा गया, 3 दिन पहले हुआ था बेटे का जन्म

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में देर रात CRPF जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह छत्तीसगढ़ में तैनात था और पत्नी की डिलीवरी के लिए एक महीने की छुट्टी लेकर 16 जुलाई को गांव खेड़ी दमकन आया था।

घटना के वक्त जवान घर में था, तभी गांव के ही कुछ युवक उसे रात करीब 1 बजे बाहर बुलाकर ले गए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में कृष्ण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कृष्ण की पत्नी ने तीन दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है और फिलहाल वह खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। कृष्ण पूरा दिन पत्नी के पास था और रात को घर आया था। इसी बीच घटना हो गई। ACP ऋषिकांत ने बताया कि कृष्ण 22 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ लाने गया था, जहां गांव के ही कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया था।

इसी रंजिश में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। कृष्ण के पिता बलवान ने अजय, निशांत और आनंद नाम के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। तीनों फरार हैं और पुलिस ने चार टीमें जांच में लगाई हैं।

कृष्ण 11 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे हैं, जिनमें से एक का जन्म अभी हाल ही में हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button