छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बलात्कारी को फांसी देने सड़क पर उतरा जन सैलाब…हाथों में मोमबत्ती लेकर….निकाला पैदल मार्च

गोपाल शर्मा@जांजगीर। दो साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को सड़कों पर लोगों का हुजूम देखने को मिला। महाकाली संगठन के बैनर तले विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों ने हाथों में मोमबत्ती थामकर आरोपी को मृत्युदंड देने के अलावा बच्ची के अच्छे ईलाज की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला।

बता दें कि शनिवार की रात घटित घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। दो साल की मासूम बच्ची के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद उसको मरा समझ कचरे के ढेर में फेंक दिया था। आसपास के लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया..जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया था। लेकिन शहर के लोगों ने इस घिनौने कृत्य के लिए आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की माँग की है।

Related Articles

Back to top button