एकतरफा प्यार का सिरफिरा युवक गिरफ्तार, गांव में दहशत का माहौल समाप्त

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के उमरपोटी गांव में एक युवक ने एकतरफा प्यार में दो साल तक गांव में खौफ का माहौल बना रखा था। आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) पीड़िता से जबरदस्ती बात करने और प्यार करने का दबाव बना रहा था। लड़की उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती थी, लेकिन आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर धमकाना शुरू कर दिया।
उतई थाना क्षेत्र में रहने वाला यह युवक हथियार लेकर लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता के भाई से कहता था कि “मैं तेरी बहन से ही शादी करूंगा।” आरोपियों की हरकतों से पूरा गांव परेशान था।
पीड़िता ने 11 सितंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद 13 सितंबर को पुलिस ने राहुल पवार और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे गांव का डॉन बनने की ख्वाहिश थी और वह खुद को बड़ा गुंडा साबित करने के लिए धारदार हथियार लेकर घूमता रहता था।
तलाशी में राहुल पवार से 2 चाकू और 1 मोबाइल बरामद किया गया। उसके घर की तलाशी में 1 चाकू, 1 गुप्ती और 1 लोहे का स्टिक जब्त किया गया। आरोपी ने कबूला कि वह हथियार खैरागढ़ से लाता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार ग्रामीणों में डर और खौफ पैदा करने का प्रयास कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी दहशत से क्षेत्र में शांति भंग हो गई थी। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद गांव में राहत की सांस ली गई।
राजा उर्फ राहुल पवार और नाबालिग को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को हथियार कौन सप्लाई करता था।