StateNewsदेश - विदेश

बिहार का बच्चा रंगदार नहीं बन सकता, कुछ लोग चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं: पीएम

सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में “जंगलराज वालों” को 65 वोल्ट का झटका लगा है। पूरे बिहार में चर्चा है कि नौजवानों ने विकास और एनडीए पर भरोसा जताया है।

प्रधानमंत्री ने राजद पर हमला करते हुए कहा—“इनके मंचों से मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदार बनेंगे। गाने और नारे सुनकर हैरानी होती है। लेकिन बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और जज बनेगा।” मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव में “डूबने की प्रैक्टिस” कर रहे हैं और जनता अब उन्हें पूरी तरह जवाब दे रही है।

इस बीच, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला जब बीजेपी सांसद रवि किशन और राजद नेता तेजप्रताप यादव आमने-सामने आए। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और हल्की-फुल्की बातचीत भी की। तेजप्रताप ने कहा, “हम विकास करने वालों के साथ हैं।” रवि किशन ने कहा, “भोलेनाथ के भक्तों के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं।”

उधर, प्रधानमंत्री मोदी के औरंगाबाद और भभुआ से लौटने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलिकॉप्टर को क्लियरेंस न मिलने से उन्हें गयाजी में करीब डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। खड़गे ने इस देरी के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। रविवार शाम 5 बजे से प्रचार थम जाएगा। कुल 18 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में औसतन 65% मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही।

Related Articles

Back to top button