
गयानाथ@कोरबा। कोतवाली थानांतर्गत गोकुलगंज ईलाके में 8 अगस्त की रात दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान जिस तरह एक युवक की मौत हुई थी। उस मामले में आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने भी पीड़ित पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।