ChhattisgarhStateNews
गांजा से भरी कार खाई में गिरी, एक आरोपी घायल, दूसरा फरार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गांजा से भरी एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक आरोपी घायल हो गया, जिसे बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, कार में ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और गांजा जब्त कर लिया है। घायल युवक अभी बेहोश है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।