कैप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही छात्र की मौत; परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा। जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। रविवार तड़के जांजगीर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम नरियरा के पास एक तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो छात्रों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अतुल कुमार साहू के रूप में हुई है। दोनों युवक सुबह ट्यूशन क्लास जाने के लिए निकले थे।

हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क के बीच शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मुलमुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए, तभी वे जाम हटाएंगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में शामिल कैप्सूल वाहन नरियरा स्थित जिंदल पावर प्लांट का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

वहीं घायल छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए तैनात है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version