देश - विदेश

अटल सेतु से कारोबारी ने समंदर में लगाई छलांग, शव को तलाशने में जुटी पुलिस

मुंबई। राजधानी के ट्रांस-हार्बर अटल सेतु ब्रिज से एक कारोबारी ने समंदर में छलांग लगा दी. पुलिस के अनुसार, फिलिप हितेश शाह नाम के शख्स ने अपनी कार ब्रिज पर रोकी और समंदर में कूद गया. नवी मुंबई पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, लेकिन अब तक फिलिप का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि फिलिप मुंबई के माटुंगा इलाके का रहने वाला था. वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में था.  

कारोबारी अटल सेतु ब्रिज से समंदर में कूदा

इस घटना के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें. इससे पहले सोमवार को भी अटल सेतु ब्रिज पर सुशांत चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति ने अपनी कार खड़ी कर समुद्र में छलांग लगा दी थी. सुशांत का शव अगले दिन नवी मुंबई के तट पर मिला था. इस तरह की लगातार घटनाओं से शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले में सतर्कता बरत रही है. दो दिनों में मुंबई के अटल सेतु पर आत्महत्या का ये दूसरा मामला है.

Related Articles

Back to top button