Chhattisgarh

बिलासपुर निगम में 1089 करोड़ का बजट होगा पेश, विपक्ष ने उठाई राज्य-गीत की मांग

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी के कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की बैठक आज देवकीनंदन सभागार में शुरू हुई। इस दौरान 1089 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा, जो पिछली बार की तुलना में 38 करोड़ रुपए अधिक है।

महापौर पूजा विधानी बजट ब्रिफकेस लेकर सदन में पहुंचीं, वहीं भाजपा पार्षद भगवा गमछे में नजर आए।
इस बजट सत्र में शहर के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसमें नालंदा परिसर का निर्माण, सभी आठ जोनों में पिंक टॉयलेट, सड़क विकास, पेयजल संकट का समाधान जैसी योजनाएं प्रमुख हैं। हालांकि, सदन की शुरुआत से ही माहौल गरमा गया।

विपक्ष ने राष्ट्रगान के बाद राज्य-गीत “अरपा पैरी के धार…” गाने की मांग उठाई। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप, सीवरेज की बदहाल व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पहले से ही निगम सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी थी। सोमवार को पार्टी ने अपने पार्षदों की विशेष बैठक कर उन्हें सदन में प्रभावी ढंग से विरोध दर्ज कराने के टिप्स दिए थे। अब देखना होगा कि इस बजट में आम जनता को कितनी राहत मिलती है और विपक्ष किन-किन मुद्दों पर सरकार को और घेरने की कोशिश करता है।

Related Articles

Back to top button