दुर्ग में जादू-टोना गिरोह पकड़ा गया: ओडिशा से आए पांच आरोपी लोगों को चमत्कारी दावे से ठगने की फिराक में थे

दुर्ग। दुर्ग शहर में पुलिस ने सोमवार रात होटल और ढाबों पर अचानक छापेमारी कर ओडिशा से आए पांच संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जादू-टोना और चमत्कारी दावे कर लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से हनुमान छाप और लक्ष्मी छाप सिक्के, पूजन सामग्री, चमत्कारी यंत्र, और टोना-टोटका से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो जब्त किए हैं।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जांच के दौरान एक आरोपी के पास से चाकू भी मिला, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात दुर्ग के होटलों और लॉज में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल न्यू इंडिया मार्केट में ये पांच लोग संदिग्ध हालात में मिले।
सभी आरोपी कोरापुट, ओडिशा के रहने वाले हैं। उनके मोबाइल फोन में जादू-टोना से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और धार्मिक प्रतीकों वाली वस्तुएं पाई गईं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह भोली-भाली जनता को झूठे चमत्कार दिखाकर पैसे ऐंठने की साजिश रच रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में के. चंद्रशेखर, अनंत पुजारी, एम. सत्सा राव, लक्ष्मी नारायण खिलो और दैतारी माली शामिल हैं। पुलिस ने सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे धार्मिक या चमत्कारी दावों से सावधान रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में न आएं। पुलिस का कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले इस तरह के गिरोह भोले लोगों को शिकार बनाते हैं।



