Chhattisgarh

Chhattisgarh के फिल्मकार स्व.विजय पांडेय पर बनेगी बायोपिक , पुरूस्कार दिए जाने की उठी मांग

 रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीश्म पितामह कहे जाने वाले स्व. विजय पांडेय के जीवन पर आधारित एक बायोपिक का जल्द ही निर्माण होने जा रहा है। एंजाॅय बाॅक्स ओटीटी प्लेटफार्म के फाउंडर सुरजीत सिंह के विषेश प्रयास से निर्मित होने वाले इस जीवनी में स्व. पांडेय के जीवन से जुड़ी रोचक जानकारियां व उनके संघर्शों को पर्दे पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

DGP की बड़ी कार्रवाई, न्यू राजेंद्र नगर टीआई को किया संस्पेड, एडिशनल एसपी और सीएसपी को शोकॉज नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में अब तक फिल्मों व वीडियो एलबम बनाने को लेकर निर्माताओं का रूझान देखा जा रहा था, लेकिन अब फिल्मकार व्यक्ति विषेश की जीवनी को पर्दे पर उतारने का अनोखा प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में एंजाॅय बाॅक्स ओटीटी प्लेटफार्म के फाउंडर सुरजीत सिंह के विषेश प्रयास से छत्तीसगढ़ की अस्मिता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहली बार फिल्मी पर्दे पर उतारने वाले अंचल में प्रथम संरक्षक की जीवनी पर बायोपिक बनने जा रही है। घर द्वार जैसे सुपरहिट फिल्म बनाने वाले पांडेय की जीवनी पर बनने वाली इस बायोपिक का मुर्हूत षाॅट आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में हुआ।

Chhattisgarh: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का लोकार्पण, अध्ययन- अध्यापन और सुविधाओं की सीएम ने ली जानकारी, शिक्षकों से की चर्चा

(Chhattisgarh)  इस अवसर पर फिल्म के क्रू मेंबर उपस्थित थे। इस अवसर पर बाकायदा मुहुर्त क्लिपिंग करणी सेना छत्तीसगढ़ इकाई के संरक्षक सच्चिदानंद उपासने ने किया। साथ ही स्व.विजय पांडेय के पुत्र जय प्रकाष पांडेय ने सभी अतिथियों को शॉल भेंटकर उनका स्वागत भी किया। बायोपिक का निर्देशन डॉ पुनीत सोनकर करेंगे। वहीं सभी ने एक स्वर में स्व. विजय पांडेय के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार से एवार्ड घोशित करने की अपील भी की। 

बहरहाल अब छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीश्म पितामह कहे जाने वाले स्व. विजय पांडेय का बायोपिक बनने से नए युग के युवाओं को छत्तीसगढ़ी फिल्मो से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकेगी। साथ ही जिन्हे हम भूल गए है उन्हे यह सच्चे मायने मे श्रद्धांजलि होगी।

Related Articles

Back to top button