देश - विदेशक्राईम

महज 10 सेकेंड में 30 लाख के गहने पार, दुकानदार के उड़े होश


बेगूसराय: जिले में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। यहां एक बदमाश ने आभूषण की दुकान से 10 सेकेंड में 30 लाख से अधिक की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार का है। यहां बदमाश एक आभूषण दुकान से सोने की ज्वैलरी से भरा थैला लेकर भाग गया। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर चोरी की घटना को देखा जा सकता है।

ज्वैलरी शॉप से लेकर फरार हुआ थैला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकानदार करीब 10:45 बजे दुकान पर आया और एक शटर खोलकर दूसरा शटर खोलने जाता है। इसी बीच बदमाश आता है और ज्वैलरी से भरा थैला उठाकर फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि वीरपुर निवासी किरण साह की वीरपुर बाजार में मजार चौक के समीप आभूषण की दुकान है। करीब 10:45 बजे की वह अपने दुकान पर पहुंचे। 

Related Articles

Back to top button