देश - विदेश

CJI यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ कई मामलों पर करेगी सुनवाई

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित के अपने कार्यकाल के तीसरे सप्ताह में कदम रखने के साथ, उनकी अध्यक्षता वाली एक पीठ 206 जनहित याचिकाओं पर विचार करेगी, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को चुनौती देने वाले बैच में सूचीबद्ध 185 जनहित याचिकाएं शामिल हैं।

सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं का बैच, सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ वरिष्ठ पदनाम, घरेलू हिंसा अधिनियम के कार्यान्वयन, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम और निषेध) अधिनियम 2013 से संबंधित मामलों पर भी विचार करेगी। 15 अन्य पीठ प्रत्येक में 60 से अधिक मामलों पर विचार करेगी। भारत के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश, यूयू ललित को 49वें CJI के रूप में कार्यभार ग्रहण किए दो सप्ताह हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button