छत्तीसगढ़
एक जंग जिंदगी की, चट्टानें बनी रेस्क्यू की राह में रोड़ा, मगर नहीं रुका अभियान

रायपुर.छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में रेस्क्यू टीम जुटी है.
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि एक जंग जिंदगी की ऑपरेशन राहुल में बचाव कार्य निरंतर जारी है। मजबूत चट्टानें हर बार रेस्क्यू की राह में रोड़ा बन रही है फिर भी टीमवर्क से अभियान कही भी रुका नहीं है। चट्टानों को काटने का काम जल्दी से जल्दी किया जा रहा है।