छत्तीसगढ़

सिविल अस्पताल के पीछे स्टाफ क्वार्टर पर गिरा बरगद का पेड़

कमलेश हिरा@पखांजूर। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है..बारिश के चलते पंखाजूर सिविल अस्पताल के पीछे स्टॉफ क्वाटर के ऊपर काफी साल पुराना बरगद का पेड़ टूटकर गिर गया..बताया जा रहा है कि देर रात से हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण ये पेड़ टूटा..घटना में क्वाटर में रहने वाला परिवार बाल-बाल बच गया। फिलहाल वहां से पेड़ को हटाने की मांग की जा रही है। बता दें कि पखांजूर स्टॉप क्वाटर के अलग-अलग कॉलोनी में दशकों से बड़े-बड़े पेड़ सड़क किनारे एवं स्टॉफ क्वाटर के पास मौजूद हैं, जो आंधी तूफान एवं बारिश के समय टूट जाते हैं। जिससे राहगीरों और स्टॉफ क्वाटर में रहने वाले परिवारों पर हमेशा जान का खतरा बना हुआ रहता है। जबकि प्रशासन कोई सुरक्षित कदम अबतक उठाते नजर नहीं आए हैं।

Related Articles

Back to top button