ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दलाल को 5 हजार देकर भारत पहुंचा बांग्लादेशी युवक, दुर्ग में पकड़ा गया; मुंबई पुलिस ले गई साथ

दुर्ग। जीआरपी पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था। आरोपी की पहचान अजमीन अलीम शेख (19 वर्ष) निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह एक दलाल को 5 हजार रुपए देकर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस से गोपनीय इनपुट मिलने के बाद दुर्ग जीआरपी ने यह कार्रवाई की। सूचना थी कि बिना वैध दस्तावेज वाला बांग्लादेशी नागरिक शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भागने की फिराक में है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पहुंचने से पहले ही एस-1 कोच में दबिश दी और युवक को पकड़ लिया।

जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने ट्रेन का जनरल टिकट खरीदा था, लेकिन बाद में टीटी से बात कर स्लीपर कोच में सीट बनवा ली थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कुछ महीने पहले दलाल की मदद से भारत आया था और मुंबई में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि अजमीन के पास कोई वैध दस्तावेज, पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला, जबकि उसके खिलाफ मुंबई में पहले से एफआईआर दर्ज है। सूचना पर मुंबई पुलिस की टीम फ्लाइट से रायपुर पहुंची और सड़क मार्ग से दुर्ग आकर आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस को शक है कि अजमीन के साथियों का एक नेटवर्क भारत में सक्रिय हो सकता है, जो अवैध तरीके से लोगों को सीमा पार करवाता है। इस मामले में अब जीआरपी और खुफिया एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button