
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। महिला अर्धनग्न हालत में खून से लथपथ घर के बाहर पाई गई, जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से खून से सना हुआ पत्थर बरामद किया है, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास की आशंका जताई जा रही है।
महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर के एम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरकंडा पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कार्रवाई में देरी की बात कही है।