ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

लिफ्ट देने के बहाने 60 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग से की घिनौनी हरकत, मोहननगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग। शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां 60 वर्षीय परमसुख सोनी ने स्कूटी में लिफ्ट देने के बहाने 17 वर्षीय नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य किया। पीड़ित की शिकायत पर मोहननगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

घटना शुक्रवार रात की है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने रास्ते में आरोपी से स्कूटी पर लिफ्ट मांगी थी। कुछ दूरी तय करते ही आरोपी की नियत बिगड़ गई और वह नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी ने पहले पीड़ित को जबरन किस किया, और मना करने पर भी उसके संवेदनशील अंगों को छूता रहा। डरा-सहमा बालक किसी तरह मौके से निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सब बताकर रो पड़ा।

परिजनों ने तत्काल मोहननगर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तेजी दिखाते हुए धारा 296/12 तथा POCSO एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button