ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धमधा के पेंड्री गांव में जमीन धंसने से खेत में बना 20 फीट गहरा गड्ढा, ग्रामीणों में दहशत

धमधा। दुर्ग जिले के धमधा तहसील के ग्राम पेंड्री में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। किसान जगदीश साहू के खेत में अचानक जमीन धंस गई, जिससे खेत के बीचोंबीच लगभग 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा विशाल गड्ढा बन गया है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, किसान जगदीश रोज की तरह अपनी फसल का निरीक्षण करने खेत पहुंचा था। खेत के एक हिस्से में पहुंचते ही उसे जमीन में कंपन महसूस हुआ और कुछ ही क्षणों में मिट्टी धंसने लगी। देखते ही देखते गड्ढा बन गया, जो शुरू में छोटा था लेकिन कुछ ही समय में उसका आकार बढ़कर 12 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा हो गया।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि उस गड्ढे में धीरे-धीरे पानी भरना शुरू हो गया, जबकि खेत से 4 किलोमीटर दूर शिवनाथ नदी बहती है। इस घटना से घबराए जगदीश ने तुरंत गांव पहुंचकर अन्य लोगों को सूचना दी। गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए।

स्थानीय भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रकार की घटना को “सिंकहोल” कहा जाता है, जो ज़मीन के नीचे चट्टानों के घुलने से बनता है। फिलहाल प्रशासन को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई जांच टीम गांव नहीं पहुंची है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द विशेषज्ञ टीम भेजकर जांच कराई जाए, ताकि भविष्य के खतरे से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button