Chhattisgarh

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री 2 से 5 दिसम्बर तक दौरे पर, जानिए सीएम के कार्यक्रम से जुड़े सारे अपडेट

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 से 5 दिसम्बर तक सघन दौरे पर रहेंगे। बघेल 2 दिसम्बर को भिलाई-दुर्ग में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात 9 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 3 दिसम्बर की रात रायगढ़ लौटेंगे और 4 तथा 5 दिसम्बर को जशपुर तथा बिलासपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Chhattisgarh: ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जल्द होगी जारी, दिल्ली भेजी जाएगी फाइनल लिस्ट, प्रदेश प्रभारी सौपेंगे आलाकमान को सूची

(Chhattisgarh) बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 1.30 हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.55 बजे कुटेलाभाठा, भिलाई पहुंचेंगे और वहां 2 बजे आई.आई.टी. भिलाई के ब्रिक लेइंग सेरेमनी में शामिल होंगे। (Chhattisgarh) बघेल शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे और 4.15 बजे लोककला मार्ग का लोकार्पण, 4.30 बजे मुख्य अभियंता कार्यालय, लोकनिर्माण विभाग दुर्ग का शुभारंभ तथा 4.45 बजे पटेल चौक दुर्ग में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।

National: कांपने लगे दुश्मन, भारत ने सबसे खतरनाक मिसाइल का सफल परीक्षण, पलक झपकते होंगे ढेर

मुख्यमंत्री शाम 5.05 बजे कार द्वारा नेहरू नगर भिलाई पहुंचकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुख्यालय दुर्ग तथा नेहरू नगर अंडर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। बघेल शाम 5.25 बजे बापू नगर भिलाई में बापू नगर तालाब का लोकार्पण करने के बाद अंडा चौक मैदान में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री रात 9 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रात 10.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

बघेल अगले दिन 3 दिसम्बर को नई दिल्ली से शाम 7 बजे विमान द्वारा रवाना होकर रात 9 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 4 दिसम्बर को रायगढ़ से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.45 बजे जशपुर पहुंचेंगे और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद बघेल जशपुर में पुरातात्विक संग्रहालय, गढकलेवा और जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.10 बजे कार द्वारा सरना एथनिक रिसोर्ट बालाछापर पहुंचेंगे और वहां समाज प्रमुखों, संगठन प्रमुखों से चर्चा करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल 5 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे सरना एथनिक रिसोर्ट चाय बागान में पौध रोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम गम्हरिया में धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे। श्री बघेल वहां से कार द्वारा दोपहर 1.15 बजे सोगड़ा आश्रम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे जशपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.45 बजे बिलासपुर आएंगे और शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित 43वें राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से कार द्वारा रवाना होकर रात 8 बजे रायपुर लौटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button