Corona: महाराष्ट्र के बाद ये राज्य अलर्ट मोड पर..बाहर से आने वालों को कराना होगा कोरोना टेस्ट.. नहीं मिलेगी एट्री..

नई दिल्ली। (Corona) पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. एक तरफ कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम नहीं हो रही तो दूसरी तरफ मौत के आंकड़े भी लगातार 100 के करीब हैं. बढ़ते मामलों के बीच कई प्रदेश अलर्ट मोड पर हैं. (Corona) अब एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में तो बकायदा दिल्ली से जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाने लगा है.
(Corona) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर कहा था कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हों, उनकी कोविड जांच कराई जाए. चाहे वो हवाई जहाज से हो, सड़क से हो या रेल से, उनका कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाए. दिल्ली से यूपी जाने वाले लोगों का नोएडा में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कोरोना का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है.
पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक पूरे देश में कोरोना की दहशत है, आलम ये है कि एक बार फिर से कोरोना की मार से अलग अलग सूबे कराह रहे हैं. दिल्ली में जिस तरह से कोरोना फैला, वैसे नोएडा में भी न फैले, इसलिए दिल्ली से आने वालों का नोएडा के बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई फ्लाइट से जा रहा है तो उसके पास कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट होना जरूरी है. इन राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. लक्षण दिखने पर यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट का इंतजाम किया गया है.