Dhamtari: सदर में जाम..चार दर्जन स्टाफ..और ऐसी है हालत…देखिए नियमों की धज्जियां उड़ाता ये वीडियो

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के बाजार में दीवाली की रौनक देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुँच रहे हैं। उसी पैमाने पर दुकानों में माल की आवाजाही भी चल रही है।
लिहाजा यातायात का दबाव भी काफी बढ़ गया है। लेकिन धमतरी की यातायात पुलिस इस भीड़ को संभालने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। (Dhamtari) नतीजा ये है कि हर आधे घंटे में सदर रोड में जाम लग जाता है. लोग फंस जाते हैं.
(Dhamtari) वैसे जिले के पुलिस कप्तान ने निर्देश दिए है कि दिन के समय सदर रोड में चौपहिया वाहनों की एंट्री नही होनी चाहिए. लेकिन यातायात पुलिस ने सिर्फ नो एंट्री का बोर्ड लगा कर कर्तव्यों की इति श्री कर ली है.
यहाँ सबसे बड़ी परेशानी वो रसूखदार लोग है जो अपना रसूख दिखाकर अपनी गाड़िया सदर में ले जाते हैं. यातायात के छोटे कर्मचारियों को रसूखदारों के सामने नरम होना पड़ता है, ऐसे में यातायात की मुखिया को सख्ती दिखानी चाहिए. जो वो नही दिखा पाती हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वो सिर्फ एनएच में ही राग सायरन बजाती हुई समय काट रही है..??, या क्या उन पर चौराहों पर चर्चा के दौरान वसूली के जो आरोप लोग बैग लगाते है वो सही है..??, इन सब हालात का खामियाजा मध्यम वर्ग या निचले वर्ग का आदमी भुगत रहा है.
उधर सरकार ने धान के अंतर की रकम किसानों के खाते में डाली है तो अभी बाजार में ये भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी. ऐसे में जरूरी है कि, यातायात प्रभारी सख्त रणनीति के साथ कमान संभाले, या खुद ही ये जिम्मेदारी किसी सक्षम अधिकारी को सौंपने की अर्जी एसपी से लगाएं, ताकि इतनी बड़ी यातायात टीम होने के बाद आम लोगो को जाम में न फंसना पड़े,…