Chhattisgarh: छठ पूजा को लेकर निर्देश जारी, प्रशासन ने लिया ये फैसला, नहीं होगा घाट पर पूजा, पढ़िए
रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना को देखते हुए इस बार छठ पूजा सामूहिक स्तर पर आयोजित नहीं होगी। यह निर्णय प्रशासन की बैठक में लिया गया है। दुर्ग प्रशासन ने समाज प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। बैठक में इस बार घाटों पर सामूहिक स्तर पर छठ का आयोजन ना होकर अपने-अपने घरों में प्रतीकात्मक तालाब बनाकर महिलाएं सुर्य की अराधना करेंगी।
(Chhattisgarh) आज बुलायी गयी समाज प्रमुखों की बैठक में अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। इससे पहले भी कई अन्य जिलों में छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। (Chhattisgarh) अंबिकापुर के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इससे पहले ही छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी थी। जिसमें तालाबों, नदी व घाटों में छठ पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
Dhamtari: 1 दुकान और 4 चोरियां, लॉकडाउन से लेकर अब तक हजारों पार, मगर पुलिस के गिरफ्त से बाहर चोर